HomeCurrent Affairsपुरानी और नयी संसद भवन विवाद: 10 विवादित तस्वीरें

पुरानी और नयी संसद भवन विवाद: 10 विवादित तस्वीरें

संसद भवन डिज़ाइन:

Four Designe
चित्र: हिंदुस्तान के इतिहास में संसद भवन निर्माण के लिए चार अलग अलग डिज़ाइन पर विचार किए गए थे। पहली डिज़ाइन चार कोने वाला वर्गाकार थी जबकि दूसरी डिज़ाइन हॉर्वर्ड बेकर द्वारा तैयार त्रिकोणीय संसद के निर्माण का सुझाव दिया था। चौथा डिज़ाइन एडविन लुटियन द्वारा वर्ष 1926 में बनकर तैयार हुए भवन का है जो वृत्ताकार है। चौथी डिज़ाइन वर्ष 2023 में नवनिर्मित त्रिकोणीय संसद की है जिसे बिमल पटेल ने तैयार किया है।
Bekar D
चित्र: ऊपर का चित्र नवनिर्मित संसद का है जो त्रिकोणीय है। नीचे का चित्र हार्बर्ट बेकर द्वारा 1910 के दशक के दौरान तैयार किया गया था जिसे ब्रिटिश सरकार ने रेजेक्ट कर दिया था। बेकर और पटेल के डिज़ाइन में बहुत समानता है।
Somalia
चित्र: नवनिर्मित भारतीय संसद की बनावट सोमालिया देश के पुराने संसद से मिलती जुलती है। सोमालिया ने इस संसद भवन को वर्ष 2012 में छोड़ दिया गया था और नए संसद भवन का निर्माण किया गया था।

इसे भी पढ़े: “संसद भवन निर्माण विवाद : ऐतिहासिक चित्रों में क़ैद 100 वर्षों का इतिहास”

धर्म और संसद:

Sant Standing in P
चित्र: चित्र का ऊपरी हिस्से में प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित संसद के प्रांगण में साधु-संतों के साथ खड़े हैं जबकि चित्र के निछले हिस्से में नेहरू, अम्बेडकर, पटेल समेत देश के सभी फ़ाउंडिंग फादर बैठे हुए हैं। यह फ़ोटो नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन के दौरान सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था जिसे कई हस्तियों ने ट्वीट किया था।
Modi Worshiping
चित्र: इस चित्र के ऊपरी हिस्से में प्रधानमंत्री नवनिर्मित संसद भवन में रखे जाने वाले सेंगोल के सामने दण्डवत हैं जबकि नीचे दूसरे चित्र में देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद संसद भवन में लिखी गई संविधान की प्रति के मुख्यपृष्ठ को देख रहे हैं जिसपर अशोक स्तम्भ छपा हुआ है।
Temple Old
चित्र: चित्र के ऊपरी हिस्से में मध्य प्रदेश के मोरेना ज़िले के मिटोलि गाँव में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर का है जो चित्र के निचले हिस्से में बने हिंदुस्तान के पहले संसद भवन से कई मामलों में समानता रखती है। हालाँकि इस बात का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है कि जब हिंदुस्तान का संसद भवन का 1910 और 1920 के दशक का निर्माण हो रहा था तब संसद भवन के निर्माताओं को इस मंदिर के बारे में कोई जानकारी थी या नहीं।
Temple New
चित्र: कुछ समाचार पत्रों और समाचार टीवी चैनलों ने नवनिर्मित संसद भवन की तुलना 10वीं शतब्दी में बने मध्य प्रदेश के विदिशा में स्थित ‘बीजा मण्डल’ मंदिर से किया गया। इस समाचार को ज़्यादातर हिंदी और क्षेत्रीय भाषा के मीडिया संस्थानों ने ही चलाया जबकि इंग्लिश मीडिया ने इस तुलना को महत्व नहीं दिया।
संसद भवन,
चित्र: बिहार के प्रसिद्ध नेता लालू प्रसाद यादव द्वारा स्थापित राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीटर के माध्यम से 28 मई 2023 को नवनिर्मित संसद भवन की तुलना ताबूत से किया जिसका मीडिया और सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई।

संसद की बदलती तस्वीर:

sangol
चित्र: इस चित्र में सेंगोल और अशोक स्तम्भ छापा हुआ है। नवनिर्मित संसद भवन में सेंगोल को स्थापित करने सम्बंधित कई विवाद सामने आए जिसमें सेंगोल की उपयोगिता, सेंगोल का ब्रिटिश सत्ता हस्तांतरण व प्रधानमंत्री नेहरू के साथ सम्बंध, सम्राट अशोक के अशोक स्तम्भ का अपमान आदि प्रमुख था।
Architects
चित्र: भारतीय संसद भवन का डिज़ाइन बनाने वाले तीन शिल्पकार। पहली चित्र हॉर्वर्ड बेकर की हैं जिन्होंने 1910 के दशक के दौरान भारतीय संसद के लिए एक त्रिकोणीय भवन के निर्माण का सुझाव दिया था जिसे रेजेक्ट कर दिया गया था। दूसरा चित्र एडविन लुटियन का हैं जिहोने हिंदुस्तान के पहले संसद के भवन का डिज़ाइन तैयार किया था। तीसर चित्र गुजरात के बिमल पटेल का हैं जिन्होंने वर्ष 2023 में निर्मित भारत के संसद के निर्माण का डिज़ाइन तैयार किया है। बिमल पटेल प्रधानमंत्री मोदी के करीबी हैं और इसके पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडर जैसे महत्वाकांक्षी योजना को भी अंजाम दे चुके हैं।
Wall paper
चित्र: इस चित्र के दायीं और बायीं ओर नए और पुराने संसद भवन के उभरती तस्वीर को दर्शाया गया है जिसमें भारतीय संसद और लोकतंत्र के बदलते स्वरूप को दर्शाने का प्रयास किया गया है।
HTH Logo
Hunt The Haunted के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (Link
Hunt The Haunted के Facebook पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (लिंक)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Current Affairs