वर्ष 2023 की चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने के कगार पर है। चारधाम यात्रा के चार पड़ावों में से सर्वाधिक प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर का इतिहास उतना ही रोचक है जितना यहाँ तक यात्रा करने की प्रक्रिया। समय के साथ इस यात्रा के रास्ते बदले, तरीक़े बदले, पूजा पद्धति बदली मान्यताएँ बदली, और साथ में यात्रा करने वाले लोग बदले। एक समय था जब चारधाम यात्रा करने वाले लोगों में ज़्यादातर वृद्ध लोग होते थे लेकिन आज हर उम्र के लोग जाते हैं। एक समय था जब यात्रा ऋषिकेश से ही पगडंडियों से होते हुए चट्टियों में विश्राम करते हुए मंदिर तक पहुँचती थी और अब हेलिकॉप्टर से लोग मिनटों में पहुँच जाते हैं।








केदारनाथ मंदिर परिसर:





इसे भी पढ़े: कैसे होती थी 1 दिन में बद्रीनाथ से केदारनाथ की यात्रा?




Hunt The Haunted के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (Link)
Hunt The Haunted के Facebook पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (लिंक)
Excellent article. I certainly love this website. Keep writing!