HomeHimalayasPhoto Story: केदारनाथ की 20 दुर्लभ ऐतिहासिक तस्वीरें !

Photo Story: केदारनाथ की 20 दुर्लभ ऐतिहासिक तस्वीरें !

वर्ष 2023 की चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने के कगार पर है। चारधाम यात्रा के चार पड़ावों में से सर्वाधिक प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर का इतिहास उतना ही रोचक है जितना यहाँ तक यात्रा करने की प्रक्रिया। समय के साथ इस यात्रा के रास्ते बदले, तरीक़े बदले, पूजा पद्धति बदली मान्यताएँ बदली, और साथ में यात्रा करने वाले लोग बदले। एक समय था जब चारधाम यात्रा करने वाले लोगों में ज़्यादातर वृद्ध लोग होते थे लेकिन आज हर उम्र के लोग जाते हैं। एक समय था जब यात्रा ऋषिकेश से ही पगडंडियों से होते हुए चट्टियों में विश्राम करते हुए मंदिर तक पहुँचती थी और अब हेलिकॉप्टर से लोग मिनटों में पहुँच जाते हैं।

kedarnath
1845, Waldemar von Hohenzollern द्वारा 1845 में बनाया गया स्केच जो National Museum in Warsaw में रखा हुआ है।
Kedarnath Temple in 1882. Photo portal.gsi .gov .injpg
वर्ष 1882 में मंदिर का लिया गया चित्र। साभार: portal.gsi.gov.in
Kedarnath Temple in Garhwal Himalaya Uttrakhand 1882 b
वर्ष 1882 में चित्रकार Griesbach द्वारा लिया गया मंदिर का दक्षिणी भाग।
IMG 5978
Kali Kamli Dharmshala
काली कमली धर्मशाला जहाँ से यात्रा प्रारम्भ होती थी। प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से यात्रा का टिकट मिलता था जिसे आज रेजिस्ट्रेशन करवाना कहते हैं। आज भी काली कमली धर्मशाला यात्रा के रास्ते में हर जगह मिल जाती है।
Indian Sedan Chair Drivers In The Himalayas c1900 s
डोली में यात्रा। ये डोलियाँ दो तरह की होती थी। एक तरह की डोली अकेले एक व्यक्ति ढोता था और इस दूसरी तरह की डोली को चार लोग लेकर चलते थे।
Carry a Pilgrim on the Road in Himalaya 1938
डोली में यात्रा। आज भी इस तरह की डोलियाँ यात्रा में मिलती है। इसके अलावा आजकल खच्चर पर यात्रा का प्रचलन बढ़ गया है।
WhatsApp Image 2023 01 22 at 5.55.24 AM 2
पैदल यात्रा करने वाले यात्री सर्वाधिक होते थे।

केदारनाथ मंदिर परिसर:

IMG 5972
मंदिर के परिसर में जाने के लिए क़तार में लगे लोग।
IMG 5976
A71AD737 4A2A 4A08 BA22 121985FA796D 1 201 a
19वीं सदी में आए एक आपदा के बाद जर्जर हालात में मंदिर परिसर।
केदारनाथ
केदारनाथ गर्भगृह, 1952। आज इस गर्भगृह में किसी तरह का कैमरा ले जाना माना है लेकिन 1950 के दशक तक कैमरा ले जाने में कोई मनाही नहीं थी।
IMG 5968

इसे भी पढ़े: कैसे होती थी 1 दिन में बद्रीनाथ से केदारनाथ की यात्रा?

IMG 5966
IMG 5975
35A83D2C EE87 4C0C 8654 7ABD24E1293A 1 201 a
पहले मंदिर
9AAD825B 7A90 4870 863A 9F038D5D6984 1 201 a
1870 के दशक में कलकत्ता स्थित Geological Survey of India द्वारा लिया गया केदारनाथ का चित्र।

Hunt The Haunted के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (Link
Hunt The Haunted के Facebook पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (लिंक)

Sweety Tindde
Sweety Tinddehttp://huntthehaunted.com
Sweety Tindde works with Azim Premji Foundation as a 'Resource Person' in Srinagar Garhwal.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Current Affairs