Book Name: Proverbs & Folklore of Kumaun And Garhwal
Author: Pandit Ganga Datt Upreti
Year Published: 1894 A.D.
किताब डाउनलोड करने में कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में अपना ईमेल आईडी लिखें
पंडित गंगा दत्त उप्रेती द्वारा संग्रहित और वर्ष 1894 में प्रकाशित ‘Proverbs & Folklore of Kumaun And Garhwal’ कुमाऊँ और गढ़वाल के समाज और संस्कृति को एतिहासिक रूप से समझने का एक नायाब नमूना है। तक़रीबन 450 पृष्ट में बिखरी ये किताब दो सौ विषयों में विभाजित लगभग पंद्रह सौ से अधिक कुमाऊँनी कहावतों का ये संग्रह अंग्रेज़ी में है जिसका हिंदी में अनुवाद होना चाहिए।
इस किताब में सबसे बड़ी कमी यह है कि ये कुमाऊँनी और गढ़वाली कहावतों में अंतर नहीं करता है। यानी कि यह जानने के लिए कि कौन सी कहावत कुमाऊँनी और कौन सी गढ़वाली कहावत है, आपको ऐसे व्यक्ति से सम्पर्क करना पड़ेगा जो कुमाऊँनी या गढ़वाली भाषा जनता हो। इतना ही नहीं, चुकी बोलचाल की कुमाऊँनी और गढ़वाली भाषा हर चार कोश पर बदलती है तो हो सकता है कि कुमाऊँ और गढ़वाल के स्थानीय लोग भी इन कहावतों का अर्थ न समझा पाएँ।
अब चुकी ये कहावतें लगभग डेढ़ सौ वर्ष पहले संग्रहित की गई थी तो आपको कई कुमाऊँ और गढ़वाल के स्थानीय लोग मिल जाएँगे जो किताब में संग्रहित कई कहावतों को कभी भी न सुने हो। कहावतें भी समय के साथ इतिहास की रफ़्तार में सफ़र तय करती हैं। समय के साथ कुछ कहावतें स्मृति से मिट जाती है, कुछ धूमिल और कुछ नए कहावतें भी आ जाती हैं।
संग्रहकर्ता गंगा दत्त उप्रेती अंग्रेज़ी सरकार में कुमाऊँ के सहायक कमिशनर हुआ करते थे और कार्यअवकाश के बाद ये महत्वपूर्ण संग्रह तैयार किया। अंग्रेज़ी काल के प्रशासनिक अधिकारियों और आज के प्रशासनिक अधिकारियों में आपको एक ख़ास अंतर मिलती है। अंग्रेज़ी काल का हर दूसरा प्रशासनिक अधिकार आपको किताब लिखता मिल जाएगा जबकि आज के दौर में विरले ही प्रशासनिक अधिकारी मिलेंगे जो किताब लिखते हो, शायद किताबें पढ़ने वाले प्रशासनिक अधिकारी भी कम ही मिलेंगे। आजकल प्रशासनिक अधिकारी बुद्धिजीवी कम और सिंघम बनना अधिक पसंद करते हैं।
इस किताब को आप हमारे वेब्सायट (HuntTheHaunted.com)के अलावा archive.org से भी मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं और अगर किताब को हाथों में लेकर ही पढ़ने के शौक़ीन है तो फिर अमेजन या फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है पर आपको जेब ढीले करने पड़ेंगे। इस पुस्तक की क़ीमत 2200 से 2400 रुपए तक है।

Hunt The Haunted के Facebook पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (लिंक)
[…] Ganga Dutt Upreti was the senior Assitant Commissioner of Garhwal. His famous book titled “Proverbs & Folklore of Kumaun And Garhwal” still looked as the reference point on this issue. In fact, he gave many of his collections […]