किताब का शीर्षक: ‘Dehra Dun: A Gazetteer, Being Volume 1 of The DISTRICT GAZETTEERS OF THE UNITED PROVINCES OF AGRA AND OUDH’
लेखक: H. G. WALTON (ICS)
प्रकाशन वर्ष: 1911
1857 की क्रांति का दौर आते आते अंग्रेजों को पूर्णतः विश्वास हो चुका था कि भारतीय समाज और संस्कृति के बारे में उनकी समझ और ज्ञान बहुत ही अधकचरा था। इस कमी को दूर करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने भारत में एक के बाद एक कई शोध संस्थाओं का गठन किया जिसमें आर्कीयलॉजिकल सर्वे ओफ़ इंडिया, एथनोग्राफ़िकल सर्वे ओफ़ इंडिया, मैक्स मूलर भवन, आदि प्रमुख थे। हिंदुस्तान को समझने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम था हिंदुस्तान के सभी ज़िलों का गैज़ेटीयर तैयार करवाना।
ब्रिटिश काल में लिखे गए डिस्ट्रिक्ट गैज़ेटीयर ब्रिटिश हिंदुस्तान को समझने के लिए सम्भवतः सर्वाधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। अकसर ये डिस्ट्रिक्ट गैज़ेटीर (Gazetteer) उक्त ज़िले के ज़िला प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में संकलित करवाया जाता था। उस दौर के ज़िला अधिकारी सिंघम कम और बुद्धिजीवी अधिक होते थे।
“आज़ादी पूर्व के इतिहास को समझने के लिए Gazetteer सम्भवतः सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्त्रोत है”
वर्ष 1871 में सहारनपुर ज़िले से अलग होकर देहरादून नोर्थ वेस्टर्न प्राविन्स का एक पृथक ज़िला बना। इसके पहले देहरादून सहारनपुर ज़िले का हिस्सा था। ब्रिटिश सरकार ने नज़र में सहारनपुर ज़िला महत्वपूर्ण नहीं था और इसलिए न तो सहारनपुर ज़िले का डिस्ट्रिक्ट गैज़ेटीयर लिखा गया और न ही देहरादून के बारे में कोई विस्तृत अधिकारिक दस्तावेज संकलित हुए।
लेकिन देहरादून अंग्रेज़ी सरकार के लिए प्रारम्भ से ही महत्वपूर्ण था। और शायद यही कारण है कि सहारनपुर ज़िले का पहला डिस्ट्रिक्ट गैज़ेटीयर वर्ष 1921 में आया जबकि देहरादून का 1911 में। चुकी देहरादून पृथक ज़िला बहुत देर से बना और इस ज़िले का कोई विस्तृत अधिकारिक दस्तावेज नहीं था इसलिए वाल्टन साहब को देहरादून का पहला डिस्ट्रिक्ट गैज़ेटीयर संकलित करने में पुराने कई निजी दस्तावेज़ों (Memoir of Dehra Doon by G. R. C. Williams) और ऐट्किन्सॉन द्वारा लिखित पड़ोसी ज़िला गढ़वाल का गैज़ेटीयर के अलावा देहरादून के सेटल्मेंट ऑफ़िसर का मदद लिया।
ये भी पढ़ें: पहाड़ का किताब ऋंखला: 1 (Memoir of Dehra Doon by G. R. C. Williams)
देहरादून का यह गैज़ेटीयर, ‘District Gazetteers of the United Provides of Agra and Oudh’ का पहला खंड है। वाल्टन साहब ने देहरादून के अलावा अलमोडा ज़िले का भी डिस्ट्रिक्ट गैज़ेटीयर संकलित किया था और वर्ष 1883 में ऐट्किन्सॉन द्वारा लिखे गए गढ़वाल ज़िले के गैज़ेटीयर को अप्डेट भी किया।
उस दौर के देहरादून को समझने के लिए एक अन्य (Dehradun: supplementary notes and statistics to District Gazetteers of the United Provinces of Agra and Oudh) दस्तावेज जिसे इस डिस्ट्रिक्ट गैज़ेटीयर के साथ पढ़ा जाना चाहिए। यह दस्तावेज वर्ष 1916 में R Burn द्वारा प्रकाशित किया गया जिसमें देहरादून ज़िला से सम्बंधित सभी प्रकार के आँकड़ों को संकलित किया गया है।

Hunt The Haunted के Facebook पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (लिंक)