HomePoliticsचित्रों में कहानी-8: अम्बेडकर के जीवन से 20 ऐतिहासिक कार्टून

चित्रों में कहानी-8: अम्बेडकर के जीवन से 20 ऐतिहासिक कार्टून

अम्बेडकर और उनके योगदान को समझने के लिए किताबों, पत्र-पत्रिकाओं आदि का बहुत सहारा लिया गया है पर कार्टूनों के ज़रिए अम्बेडकर और उनके योगदान को समझना सिर्फ़ अम्बेडकर नहीं बल्कि उस दौर के भारतीय समाज-संस्कृति को प्रतिबिम्बित करता है।

जाति व्यवस्था और अम्बेडकर

Shankar in Hindustan Times February 17 1933. Republished in the Telugu newspaper Krishna Patrika on 4 March 1933
कार्टून 1: स्त्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स, तिथि: 17 फरवरी 1933, शीर्षक: ‘Varnashram’, कार्टूनिस्ट: शंकर।

यह कार्टून तेलगु पत्रिका ‘कृष्ण पत्रिका’ में 4 मार्च 1933 को पुनः प्रकाशित होती है। इस कार्टून में गांधी वर्ण व्यवस्था को साफ़-सुथरा रखने का प्रयास कर रहे हैं जबकि अम्बेडकर उसे हथौड़े से तोड़ने का प्रयास प्रयास कर रहे हैं। ये वही दौर था जिसमें दलितों के लिए पृथक निर्वाचन प्रणाली व आरक्षण की माँग की जा रही थी।

95C8F287 8F45 4B45 8553 1A9EAAB1DD4A 1 201 a
कार्टून 2: स्त्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स, तिथि: 06 जुलाई 1942, कार्टूनिस्ट: शंकर। 6th July 1942, shankar, Hindustan Times, Viceroy Linlithgow’s

अम्बेडकर के दौर के कई कार्टूनों में ब्रिटिश वायसराय को ब्राह्मण के रूप में दर्शाया गया है। ऐसा इसलिए किया जाता था क्यूँकि ज़्यादातर आंदोलनकारी उच्च जाति से सम्बंध रखते थे और ब्रिटिश वायसराय को अपना निर्णय इनके दवाब में लेना पड़ता था। लेकिन वर्ष 1942 में ब्रिटिश वायसराय Linlithgow अम्बेडकर को Executive Council का सदस्या बनाने में सफल होते हैं और इस कार्टून में यही दर्शाया गया है। Executive Council को मंदिर के रूप में दर्शाया गया है।

86EC568D 1ABD 4018 B5E3 551F674DBB2A 1 201 a
कार्टून 3: स्त्रोत: National Herald, तिथि: 26 फ़रवरी 1949, शीर्षक: ‘Get Out’, कार्टूनिस्ट: Bireshwar

इस कार्टून में हिंदू समाज को बीमार दिखाया गया है जिसका इलाज करने अम्बेडकर चिकित्सक के रूप में दर्शाए गए हैं। लेकिन बीमार भारतीय समाज उल्टा अम्बेडकर पर हमला करता हुआ दर्शाया गया है क्यूँकि जिस प्रकार के सुधार अम्बेडकर संविधानिक रूप से करना चाह रहे थे उसका अधिकतर रूढ़िवादी हिंदू समाज विरोध कर रहा था।

संविधान और अम्बेडकर

359EB090 8E0A 416A B479 9E074AC29389 1 201 a
कार्टून 4: तिथि: 12 सितम्बर 1954, शीर्षक: ‘Touch Me Not’, कार्टूनिस्ट: शंकर, स्त्रोत: Shankar’s Weekly’

मरकंड्य काटजू के पिता K N Katju ने संसद में ‘Untouchability Offences Bill’ पेश किया जिसका अम्बेडकर ने विरोध किया और बिल का नाम ‘Civil Rights (Untouchables) Protection Act’ रखने पर ज़ोर दिया। इस दौरन दोनो के बिच तीखी बहस हुई।

A2D255FD BE56 447D BDD5 564F2D27717B 1 201 a
कार्टून 5: स्त्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स, तिथि: 21 जुलाई 1946, शंकर द्वारा रचित कार्टून में अम्बेडकर और सरदार पटेल।

जब कैबिनेट मिशन से डेप्रेसड़ क्लास की माँगों को हटा दिया गया तब 15 जुलाई 1946 को अम्बेडकर इस सम्बंध में सरदार पटेल से मिलने गए लेकिन सरदार पटेल ने अम्बेडकर की माँगों को ठुकरा दिया। दूसरी तरफ़ Scheduled Caste Federation ने इसके ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ दिया। (कार्टून)

E78FB79C 0E0C 4E5C 8C9E F2F7F50F0740 1 201 a
कार्टून 6: स्त्रोत: Hindustan Times’, तिथि: 15 अगस्त 1949, कार्टूनिस्ट: Enver Ahmed.
0BF90491 22EF 47A8 B362 650B770CE432 4 5005 c
कार्टून 7: स्त्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स, तिथि: 24th जनवरी 1950, कार्टूनिस्ट: Enver Ahmed

भारतीय संविधान के जन्म की पूर्व-संध्या पर छपे इस कार्टून में नए गणतंत्र के जन्म को दर्शाया गया है।

D9A6D592 F210 484C 8F7B D88A40D4F821 1 201 a
कार्टून 8: संविधान सभा में अम्बेडकर की सफलता के बाद कुछ लोग उन्हें आधुनिक मनु अर्थात् आधुनिक नीती-निर्माता के रूप में प्रस्तुत करने लगे थे।

हिंदू कोड बिल और अम्बेडकर

अम्बेडकर,
स्त्रोत: The Pioneer’, तिथि: दिसम्बर 1949, कार्टूशीर्षक: ‘Road to Reno’, निस्ट: R Banerji.
3815A5E5 1977 4F6C A2B1 135CFBA607A7 1 201 a
कार्टून 10: स्त्रोत: Shankar’s Weekly पत्रिका , तिथि: 11 दिसम्बर 1949, शीर्षक: ‘Around The Corner’, कार्टूनिस्ट: शंकर।

इसे भी पढ़ें: ‘जय भीम’ नहीं

अम्बेडकर का यह कार्टून हिट्लर के उस कार्टून से मिलता-जुलता है जिसमें हिट्लर अपने ‘favourite girl’ के साथ दिखते हैं। इस कार्टून में हिंदू कोड बिल को अम्बेडकर के ‘favourite little girl’ के रूप में दिखाया गया है जबकि ब्राह्मण/ब्राह्मणवाद को महिला के अधिकारो को कुचलने का प्रयास करता हुआ दिखाया है।

B7EA35BC AD73 4220 81A3 7103483910E8 1 201 a
अम्बेडकर
अम्बेडकर
स्त्रोत: The Tribune, तिथि: 18 मार्च 1949, शीर्षक: ‘The Dead Weights’, कार्टूनिस्ट: B Verma.
Ambedkar
तिथि: 20 फ़रवरी 1949, शीर्षक: ‘Sanatana Nritya’, कार्टूनिस्ट: शंकर, स्त्रोत: Shankar’s Weekly’
D7652A26 2F4B 495C 94C3 6E26A83277F8 1 201 a
कार्टून 14: तिथि: 08 सितम्बर 1948, शीर्षक: ‘Without Malice’, कार्टूनिस्ट: Bireshwar, स्त्रोत: National Herald’

यह कार्टून एक आलोचनात्मक व्यंग है अम्बेडकर द्वारा हिंदू कोड बिल को लागू करवाने के प्रयास पर। इस कार्टून में अम्बेडकर को हिंदू कोड बिल लागू हो जाने से उत्तपन्न परिस्थिति पर मुक़दर्शक के रूप में दिखाया गया है और यह व्यक्त करने का प्रयास किया गया है कि हिंदू कोड बिल लागू हो जाने पर समाज में अराजकता फैल सकती है।

अम्बेडकर
स्त्रोत: ‘The Leader’, तिथि: 30 सितम्बर 1951, कार्टूनिस्ट: Oommen

अंततः हिंदू कोड बिल संसद में पास नहीं हुआ। इस कार्टून में अम्बेडकर के प्रयासों की हार और रूढ़िवादी हिंदुओं की जीत को दर्शाया गया है।

F16DE43E FE9B 4114 A288 17E2C5CEA374 1 201 a
तिथि: 07 अक्तूबर 1951, शीर्षक: ‘Renunciation?’, कार्टूनिस्ट: शंकर, स्त्रोत: Shankar’s Weekly’

संसद में हिंदू कोड बिल पास नहीं होने के विरोध में अम्बेडकर ने क़ानून मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया जिसका कई स्थानो पर विरोध हुआ। कुछ लोगों का मानना था कि अम्बेडकर का त्यागपत्र देना उनके द्वारा दलित समाज के प्रति ज़िम्मेदारियों से पीछे हटना था। इस कार्टून में अम्बेडकर को पत्नी रूपी क़ानून मंत्रालय और बच्चा रूपी हिंदू कोड बिल को छोड़कर वैराग्य के लिए जाते हुए दिखाया गया है।

अम्बेडकर
स्त्रोत: Shankar’s Weekly पत्रिका , तिथि: जुलाई 1951, कार्टूनिस्ट: शंकर।

इसे भी पढ़े: महात्मा की हत्या कार्टूनों की ज़ुबानी: गांधी विशेष

B28F590A BC14 4573 8AB9 53D85056E7EF 1 201 a
कार्टून 18: तिथि: 1949, शीर्षक: ‘Sanatana Nritya’, कार्टूनिस्ट: शंकर, स्त्रोत: Shankar’s Weekly’

इस कार्टून में संविधान सभा के दो विरोधी विचारों और नेहरु को उन दोनो के बिच सामंजस्य बैठाने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है। ‘जन-गन-मन अधिनायक’ वाला समूह प्रजातांत्रिक और समाजवादी मूल्यों को अधिक महत्व देता था जबकि ‘वन्दे मातरम’ समूह हिंदुवादी मूल्यों को अधिक महत्व देता था।

EF9F72C6 6D39 48AE 8133 95CC50BD4D16 1 201 a
कार्टून 19: वर्ष 1948 में प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट शंकर द्वारा रचित यह कार्टून वर्ष 2015 में इतना विवादास्पद हो गई कि NCERT को इस कार्टून को पाठ्यपुस्तक से हटाना पड़ा। ज़्यादातर लोगों का मानना था कि इस कार्टून में नेहरु, अम्बेडकर का अपमान कर रहे हैं। इस कार्टून में नेहरु को घेंघे पर बैठे अम्बेडकर/घेंघे को चभूक से मारता हुआ दिखाया गया है। इस कार्टून के पक्षधर का मानना है कि कार्टून में नेहरु घेंघे को चाभुक मार रहे हैं ताकि संविधान लेखन की प्रक्रिया में तीव्रता लाया जा सके।
अम्बेडकर
कार्टून 20: उन्नमती स्यमा सुंदर द्वारा लिखी गई किताब ‘No Laughing Matter: The Ambedkar Cartoons 1932-1956’ का कवर पेज।

अम्बेडकर से सम्बंधित ऐतिहासिक कार्टूनों के इतिहास को गहराई से समझने के लिए JNU के छात्र उन्नमती स्यमा सुंदर द्वारा लिखी गई किताब ‘No Laughing Matter: The Ambedkar Cartoons 1932-1956’ को पढ़ा जाना चाहिए। किताब ख़रीद भी सकते हैं और मुफ़्त में इस लिंक से download भी कर सकते हैं।

Hunt The Haunted के WhatsApp Group से  जुड़ने  के  लिए  यहाँ  क्लिक  करें (लिंक)

Hunt The Haunted के Facebook पेज  से  जुड़ने  के  लिए  यहाँ  क्लिक  करें (लिंक)

Sweety Tindde
Sweety Tinddehttp://huntthehaunted.com
Sweety Tindde works with Azim Premji Foundation as a 'Resource Person' in Srinagar Garhwal.
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Current Affairs