HomeTrekkingColonial Treksपहाड़ों में शिकार पर फ़िरंगी राजकुमार: 1876

पहाड़ों में शिकार पर फ़िरंगी राजकुमार: 1876

ब्रिटिश शासन के दौरान ब्रिटिश राजकुमार, और आला अधिकारी अक्सर शिकार पर जंगल व पहाड़ की सैर किया करते थे। हिमालय के जंगल और पहाड़ उनका प्रिय स्थान हुआ करता था। ऐसी ही एक यात्रा पर ब्रिटिश राजकुमार वर्ष 1976 में पहाड़ आए थे।

हिंदुस्तान के कई हिस्सों के आलीशान राजाओं और उनके दरबारों का मजा लेते हुए राजकुमार (Edward VII) 7 फरवरी 1876 में ट्रेन से मुरादाबाद, नैनीताल और कुमाऊं होते हुए नेपाल तराई के घने जंगलों में बाघ और हाथी का शिकार करते हुए गुजरना था जो डाकुओं, बाग़ियों, और ख़ूँख़ार जानवरों के लिए जाना जाता था। नाना साहब समेत 1857 के तमाम बाग़ी (स्वतंत्रता सेनानी) हारने के बाद इन्हीं जंगलों में आकर छुपे और और उनमे से ज्यादातर इस ख़ूँख़ार जंगल के भेंट चढ़ गए थे।

“पहले से ही पकड़े जा चुके जानवरों का शिकार किया करते थे फ़िरंगी राजकुमार”

कुमाऊं के कमिश्नर हेनरी रैम्ज़ी (जिनके नाम पर चमोली का रमणी गाँव बसा हुआ है) ने साहब की ख़िदमत में गोरखा सेना सहित 200 हाथी, 120 घोड़े, 550 ऊँट, 6 बैलगाड़ी, और 1526 नौकर-चाकर लगा दिया। सफेद हिमालय में सफेद रंग के ही टेंट लगे। टेंट क्या एक छोटा सा सफ़ेद क़स्बा चल रहा था उनके साथ।

इसे भी पढ़े: कैसे होती थी एक दिन में बद्रीनाथ से केदारनाथ की यात्रा?

क़ाफ़िला जब नेपाल की सीमा पर पहुँचा तो नेपाल के राजा जंग बहादुर क्यों पीछे रहते। 800 हाथियों और पंद्रह हज़ार सेना के साथ पहुँच गए राजकुमार का स्वागत करने। रैम्ज़ी स्वागत में एक सफेद कस्बा लेकर आए थे, तो राजा जंग बहादुर पूरा का पूरा रंग-बिरंगा शहर लेकर राजकुमार की ख़िदमत में हाज़िर हो गए।

इसे भी पढ़े: क्यूँ बद्रीनाथ इतना महत्वपूर्ण था अंग्रेजों के लिए?

दावा किया जाता है कि इस शिकार के दौरान राजकुमार ने एक ही दिन में 6 बाघ मार डाले जिनमे से दो बाघ तो एक-एक गोली से ही मर गए थे बिना निशाना चुके। राजकुमार इतने मंझे हुए शिकारी थे कि हाथी को पकड़कर पहले सजाया जाता था, रंग लगाया जाता था फ़र फिर जंगल में शिकार होने के लिए छोड़ जाता था और राजकुमार उसे ढूँढकर शिकार करते थे।

Hunt The Haunted के WhatsApp Group से  जुड़ने  के  लिए  यहाँ  क्लिक  करें (Link)

Hunt The Haunted के Facebook पेज  से  जुड़ने  के  लिए  यहाँ  क्लिक  करें (लिंक)

Sweety Tindde
Sweety Tinddehttp://huntthehaunted.com
Sweety Tindde works with Azim Premji Foundation as a 'Resource Person' in Srinagar Garhwal.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Current Affairs